लेखक के मित्र ने मानसिक रोग के क्या-क्या
कारण बताए? आप इन कारणों से कहाँ तक
सहमत हैं?
Answers
Explanation:
लेखक के मित्र ने मानसिक रोग का कारण बताया कि जापानियों ने अमरीका की आर्थिक गति से प्रतिस्पर्धा करने के कारण अपनी दैनिक दिनचर्या की गति बढ़ा दी । यहाँ कोई चलता नहीं, बल्कि दौड़ता है। वे एक महीने का काम एक दिन में करने का प्रयास करते हैं, इस कारण वे शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार रहने लगे हैं। लेखक के ये विचार सत्य हैं क्योंकि शरीर और मन मशीन की तरह कार्य नहीं कर सकते और यदि उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया गया तो उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ जाना अवश्यंभावी है।
please mark me as brainliest
Answer:
लेखक के मित्र ने मानसिक रोग का कारण बताया कि जापानियों ने अमरीका की आर्थिक गति से प्रति स्परधा करने के कारण अपनी देनिक दिनचर्या की गती बढ़ा दी। वे एक महीने का काम एक दिन मे करने का प्रयास करते है, इस कारण वे शरीरिक व मानसिक से बीमार रहने लगे है। लेखक के ये विचार सत्य है क्योंकि शरीर और मन मशीन के तरह कार्य नही कर सकते और यदि उन्हे ऐसा करने के लिए विवश किया गया तो उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ जाना अवश्यभावी है।