Hindi, asked by gurpreetGudia, 10 months ago

लेखक के ममेरे भाई का क्या नाम था?
(१) राहुल (२) शाम (३) राघव (४) दीपक class 7th​

Answers

Answered by mahimapaturkar
1

Answer :- लेखक के मन मेरे भाई का नाम राघव था

Explan:- This is your correct answer. ☺☺

Answered by bhatiamona
0

लेखक के ममेरे भाई का क्या नाम था?

(१) राहुल (२) शाम (३) राघव (४) दीपक class 7

इसका सही जवाब होगा :

(३) राघव

व्याख्या :

लेखक के ममेरे भाई का नाम राघव था।

'दादी माँ' पाठ में लेखक ने अपने दादी माँ के संस्मरणओं का वर्णन किया है। लेखक जब शहर रहने को आ गया तो ए दिन उसे अपने गाँव से पत्र मिला जिसमें दादी माँ के देहांत की सूचना थी। तब लेखक को दादी माँ के साथ बच्चों ने बिताये गये अपने पल याद आ गये। इन्हीं संस्मरणों को लेखक ने 'दादी माँ' पाठ में जिक्र किया है।

लेखक के ममेरे भाई का नाम राखव था। एक दिन लेखक के बड़े भाई किशन के विवाह के समय बीमार होने के कारण बारात में ना जा सका। उस समय लेखक का ममेरा भाई राघव भी दालान में सो रहा था, क्योंकि वो भी बारात मे नही जा सका था। तब दादी मां ने ही लेखक का ध्यान रखा और उसे चुपके से समझा कर सुलाया।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

लेखक दादी माँ की याद को धुंधली छाया कहता है।

https://brainly.in/question/21478060

धन्नो चाची ने दादी को क्या आशीर्वाद दिया​?

https://brainly.in/question/44043963

Similar questions