Hindi, asked by Manan1877, 1 day ago

लेखक के निराश मन का हौसला कब बढ़ा है ? (1 Point) क।जब उसकी अकारण सहायता की गई ख। जब वह ठगा गया है ग
जब उसके साथ छल किया गया घ।
जब उससे बदला लिया गया​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (क) जब उसकी अकारण सहायता की

⏩ लेखक के निराश मन का हौसला तब बढ़ा है, जब उसकी अकारण सहायता की गई। लेखक चारों तरफ छल-कपट, चोरी, डकैती, बेईमानी और भ्रष्टाचार आदि देखता तो लेखक के मन को बेहद निराशा होती है, लेकिन लेखक के निराश मन को तब हौसला मिलता है जब लेखक किसी संकट की घड़ी में ऐसे अन्जान लोगों से मदद मिलती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions