Hindi, asked by devenderyadv123, 8 months ago

लेखक को नवाब साहब के किन भागों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं है​

Answers

Answered by livinglegendstrom
82

Answer:

लेखक जब सेकंड क्लास के डिब्बे में चढ़ें, तो वहाँ एक नवाब साहब पहले से ही विराजमान थे। लेखक को देख कर नवाब साहब की आँखों में एकांत-चिंतन में अचानक आए बाधा का असंतोष दिखाई दिया। वे लेखक से बात करने के लिए तनिक भी उत्सुकता नहीं दिखाई। नवाब साहब ने लेखक को देखकर न केवल अनदेखा कर दिया बल्कि वे अपनी आँखें फेरकर बैठ गए और खिड़की से बाहर देखने लगे। नवाब साहब की ओर से इन्ही उपेक्षा भरे भावों के कारण लेखक को लगा कि वे उनसे बात करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं।

Explanation:

Hope it helps you

Mark as brainliest

Follow me if u want ❤️

Similar questions