लेखक के पिताजी कौन-सी बही लिखते थे?
a) रामनाम बही b) कर्जाबही
c) श्यामाबही
d) कोई नहीं
Answers
सही जवाब है...
(a) रामनाम बही
► लेखक के पिताजी रामनाम लिखी बही अपने पास रखते थे।
स्पष्टीकरण:
‘माता का आँचल’ पाठ में लेखक के पिताजी यानी भोलानाथ के बाबूजी रोज प्रातःकाल उठकर अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर नहा-धोकर पूजा पाठ करने बैठ जाते थे। वे पहले रामायण का पाठ करते और पूजा-पाठ सम्पन्न होने के बाद कागज पर रामनाम लिखने लगते। इस तरह वह रामनाम बही लिखते थे। वह हजार बार राम नाम लिखकर उसे अपने पाठ करने की पोथी के साथ बाँध कर रख लेते थे। राम नाम लिखे 500 कागज के टुकड़ों को आटे की गोलियों में लपेटकर उन गोलियों गंगा जी में मछलियों को खिलाने लगते यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख लिखिये।
https://brainly.in/question/10630340
═══════════════════════════════════════════
लेखक बिसनाथ ने किन आधारों पर अपनी मांँ की तुलना बत्तख से की है?
https://brainly.in/question/15411739
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
a) रामनामा बही
I hope it will help you