Biology, asked by bhupendranishad559, 9 months ago

लेखक को पेड़ और छूट में क्या अंतर दिखाई दिया कोई दो अंतर लिखिए​

Answers

Answered by vanshikavikal448
116

hey mate your answer is here ⬇️ ⬇️⬇️⬇️

यहां पर लेखक जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से जीवन की मौलिक ढाँचे के बारे में जिक्र किया हैं| पेड़ को लेखक जी ने जीवन से ताल-मेल बैठा कर आगे बढ्ने वाले व्यक्तिओं के साथ तुलना किया हैं| इन लोगों का जीवन एक आकर्षक और हरे-भरे पेड़ की भांति हर वक़्त आनंदमय बन कर रहता हैं|

वहीं दूसरी तरफ लेखक ने ठूंठ को जीवन के परिस्थितिओं में अड़ कर रहने वाले व्यक्तिओं के संदर्भ में कहा हैं| इन व्यक्तिओं का जीवन हमेशा से ही खामोश और बेढंग सा प्रतीत होता हैं|

Answered by franktheruler
0

लेखक को पेड़ और ठूंठ में क्या अंतर दिखाई दिया कोई दो अंतर लिखिए

लेखक को पेड़ और ठूंठ में निम्नलिखित अंतर दिखाई दिए

  • लेखक के अनुसार पेड़ सभी के साथ मिलजुलकर रहना जानता है जबकि ठूंठ अकेला व सभी से उखड़ा उखड़ा रहता है।
  • लेखक ने पेड़ की तुलना ताल मेल बिठाकर जीवन में आगे बढ़ने वाले व्यक्तियों से की है, दूसरी ओर लेखक के अनुसार ठूंठ परिस्थितियों के अनुसार अपने आपको न ढालने वाले व अड जाने वाले व्यक्तियों के समान है।
  • पेड़ हरा भरा रहता है जो कि सदा खुश होकर रहने का प्रतीक है, परिस्थितियां कैसी भी हो,पेड़ जीवन में मुस्कुराना सिखाता है, ठूंठ उदास रहने वाले व्यक्तियों की भांति है जो हमेशा सूखा सूखा रहता है।

#SPJ 3

Similar questions