लेखक का परिचय हामिद खाँ से किन परिस्थितियों में हुआ?
Answers
Answered by
217
उत्तर : हामिद खां से लेखक दो साल पहले तक्षशिला के पास एक गांव में मिला था। लेखक का कड़कड़ाती धूप और भूख-प्यास से बुरा हाल था। उसने गांव के छोटे से बाज़ार के चारों ओर चक्कर लगा लिया था लेकिन उसे कही कोई होटल दिखाई नहीं दिया था। अचानक लेखक को एक दुकान से रोटियां सीखने की सोंधी महक आई। वह दुकान के अंदर गया वहां दुकान का मालिक हामिद खां खाना बना रहा था ।उसी दुकान पर लेखक का हामिद खां से परिचय हुआ। हामिद खां ने लेखक से खाने के पैसे भी नहीं लिए थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
67
this is the answer ☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝
Attachments:
Similar questions