Hindi, asked by vijaykumar987654321, 1 year ago

लेखक किस विडंबना की बात करते हैं ?विडंबना का स्वरूप क्या है,

Answers

Answered by bhatiamona
67

Answer:

साहित्यों में लेखक कई तरह की बिडंबनाओं की बात करते है | जैसे कि “ द गिफ्ट ऑफ़ मेगी” में डेला जिम की खातिर अपने बाल बेच देती है व जिम डेला केग बालों के लिए अपनी घडी | इस तरह की कई काल्पनिक विडंबनाओं से लेखक साहित्य में एक परिवर्तन लाते हैं | लेखक अपनी कहानियों और नाटकों और कविताओं में कसर विडंबनाओं के आधार पर बनाते है | यह सब विडंबना का स्वरूप होता है |

Answered by JackelineCasarez
9

लेखक जाति व्यवस्था और श्रम विभाजन की विडंबना की बात करता है। विडंबना की प्रकृति अत्यंत घातक है।

Explanation:

  • लेखक के रूप में बी.आर अम्बेडकर जाति व्यवस्था की विडंबना की बात करते हैं।
  • उनके अनुसार, उनकी जाति के आधार पर मजदूरों का विभाजन विवादास्पद और अमानवीय है।
  • इस विडंबना की प्रकृति पूरी तरह से घातक है क्योंकि यह अंततः सामाजिक भेदभाव का रूप लेती है और वर्ग अलगाव जैसी कई बुरी प्रथाओं को जन्म देती है।

Learn more: विडंबना

brainly.in/question/8664143

Similar questions