लेखक को सज्जन से डर क्यों लगता था?
ch- batuni
Answers
➲ लेखक को सज्जन से इसलिए डर लगता था क्योंकि वह बेहद बातूनी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनसे कोई भी सवाल पूछने पर वह उसका इतना लंबा चौड़ा उत्तर देते थे कि पूछने वाला व्यक्ति उकता जाता था। इसी कारण लेखक को सज्जन से डर लगता था।
⏩ ‘बातूनी’ व्यंग्य लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ द्वारा लिखी गयी एक लघु हास्य-व्यंग्य रचना है, जिसमें उन्होंने एक मजेदार प्रसंग का वर्णन किया है। जिसमें उन्होंने अपने एक पड़ोसी सज्जन व्यक्ति के बातूनी स्वभाव का मजेदार वर्णन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
सज्जन ने चिट्ठी लेटर बॉक्स में डालने का विवरण कितनी देर में दिया?
https://brainly.in/question/21197318
लेखक ने सज्जन को क्या काम करने के लिए कहा और क्यों?
https://brainly.in/question/10925114
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○