लेखक को समाज का सबसे घृणित रूप किन बातों में नजर आता है?
Answers
Answer:
I don't know hindi.sorry
समाज का सबसे घृणित रूप
Explanation:
लेखक के अनुसार, भारत सामाजिक मुद्दों का सामना कर रहा है जैसे कि लैंगिक असमानता, जातियों, क्षेत्रों पर आधारित भेदभाव, बच्चों का शोषण आदि। ऐसे मुद्दों के साथ, भारत अभी तक एकजुट हो रहा है इसलिए विभाजित है।
भारत में जाति या रंग पर आधारित भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दे बहुत कम हैं, हालांकि सदियों से जाति पर आधारित भेदभाव जैसे मुद्दे लगातार एक इंसान की गरिमा को छीन रहे हैं। कई राजनीतिक दल अपने लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के अंतर पर विभाजित करके शासन करते हैं।
बाल शोषण एक सामाजिक बुराई है जो बहुत दुखद है। कई बच्चों का शोषण किया जाता है और उन्हें कुछ दुकानों पर काम करते हुए देखना आसान होता है क्योंकि उनके माता-पिता इतने अमीर नहीं होते कि वह उन्हें एक अच्छा जीवन दे सकें। लोग उन्हें नोटिस करते हैं और फिर उनकी अनदेखी करते हैं।
कुछ सामाजिक मुद्दे जैसे कि लैंगिक असमानता अन्य गंभीर मुद्दों जैसे कि कन्या भ्रूण हत्या या भ्रूण हत्या, दहेज, यौन उत्पीड़न, महिलाओं की गैर-शिक्षा आदि के रूप में हुई है।
Learn More
आदिम समाज व सभ्य समाज में क्या अन्तर है
https://brainly.in/question/13245998