Hindi, asked by singhparvesh2367, 7 months ago

लेखक को तिब्बत यात्रा में हस्त लिखित पोथियाँ मिली
★​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लेखक को तिब्बत यात्रा में हस्त लिखित पोथियाँ मिली:

ल्हासा की ओर पाठ में राहुल जी ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है | उस समय भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी , इसलिए उन्होंने यह यात्रा भिखमंगो के  वेश में की थी |

एक जागीर शेकर की बोद्ध  मठ की भूमि के मुखिया न्मसे भिक्षु से लेखक को मिलने का अवसर मिला | वह भद्रः पुरुष थे| वहाँ बोद्ध मंदिर  में क्न्जुर हस्तलिखित 103 पोथियों रखी हुई थी|

एक मंदिर में लेखक के बुद्धवचन-अनुवाद की हस्तलिखित पोथियाँ पढ़ रहे थे | वह पोथियों को पढ़ने को पढ़ने में मग्न थे| इसलिए सुमति के अपने यजमानों में मिलने जाने के बारे में पूछने पर लेखक ने उन्हें के लिए कह दिया|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17683637

लहासा और तिब्बत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए वहां के लोगों का रहन सहन, खान पान, वेशभूषा, भाषा, संस्कृति पर एक निबंध लिखिए।​

Similar questions