लेखक कहां जाते हुए रास्ता भटक गया था
Answers
‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक लंङ्कोर के मार्ग में रास्ता भटक गया था। लेखक सुमति के साथ लङ्कोर के रास्ते से आगे बढ़ रहा था। लेखक का घोड़ा धीमा चल रहा था, इस कारण लेखक के साथी आगे निकल गए और लेखक अपने साथियों से पीछे छूट गया। अंततः लेखक रास्ता भटक कर एक गलत रास्ते पर आगे बढ़ता गया। जब उसे पता चला कि वह गलत रास्ते पर चल रहा है, तो उसे वापस आना पड़ा और सही रास्ते की ओर बढ़ा।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘ल्हासा को ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए
https://brainly.in/question/10877617
═══════════════════════════════════════════
अ) लेखक अपने मित्र सुमति के पास विलंब से क्यों पहुंचा ? विलंब से पहुंचने पर सुमति की क्या प्रतिक्रिया थी?
https://brainly.in/question/19925143
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
hear is your answer
Explanation:
लेखक लडूकोर जाते हुए रास्ता भटक गया था
hope its help