लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि फादर को जहर बाद से नहीं मरना चाहिए था
Answers
Answered by
20
लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि फादर को जहर बाद से नहीं मरना चाहिए था
लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि फादर को जहरबाद नहीं मरना चाहिए था , क्योंकि जहरदाब ज़हरीले फोड़े (गैंग्रीन) जैसी बीमारी से हुई थी। फादर के मन में सदैव दूसरों के लिए प्रेम व अपनत्व की भावना रखते थे , वह कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहते थे | उनकी मृत्यु को लेकर उनके साथ एक अन्याय हुआ था , यही कारण था कि फादर को जहरबाद से नहीं मरना चाहिए था |
व्याख्या :
फादर एक बहुत अच्छे इंसान थे | उनका दिल बहुत साफ था , वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे | वह सबके जीवन में खुशियाँ बाँटते थे | फादर कामिल बुल्के ने अपने कामों से और अपने उदार व्यक्तित्व से सम्पूर्ण समाज को प्रभावित किया था | फादर बुल्के एक बार किसी से संबंध बना लेते थे तो उसे अंत तक निभाते थे।
Similar questions