Hindi, asked by dharamvirsahni, 11 months ago

लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि कहानी लिखने योग्य प्रतिभा भी मुझमें नहीं है जबकि यह कहानी श्रेष्ठ
कहानियों में एक है ?​

Answers

Answered by rajdeepnath2107
3

Answer:

कहानीकार शिवपूजन साय ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि यह उनकी आरंभिक रचना थी । प्रारंभ में हर लेखक को यह सदेह बना रहता है कि उसकी रचना अच्छी होगी या नहीं ।

Answered by HrishikeshSangha
0

लेखक शिवपूजन साय ने ये कहा की वे इस कहानी को लिखने के योग्य भी नहीं है।

  • लेखक व कहानीकार शिवपूजन जी ने ऐसा इसलिए कहा क्यूंकि ये कहानी उनकी प्रथम रचनाओं में से एक है।
  • उन्हें अपने ऊपर ही विश्वास न हो रहा था की वे इसके योग्य है भी या नहीं। शुरुवात में हर लेखक को अपने काम में संदेह मेहसूस होता ही है।
  • वे इस भाव में रहते है की उनकी रचना लोगों को पसंद आएगी भी या नहीं।वे सम्पादन कार्य में इतने व्यस्त रहते थे की अपनी लेखकि के लिए काफी काम समय निकाल पाते थे।
  • उनका कहना था की कथानक उपयुक्त होने पर कहानी वास्तविक रूप से अछि हो जाती है।

#SPJ2

Similar questions