Hindi, asked by rishi5118, 4 months ago

लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कक नाख



न अब भी बढ़ रहे हैं?​

Answers

Answered by 5theking5
7

प्रशन : ⤵⤵

लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि नाखू

नाखून अब भी बढ़ रहे हैं?

उत्तर : ⤵⤵

नाखून क्यों बढ़ते हैं ? यह प्रश्न एक दिन लेखक की छोटी लड़की ने उनसे पूछ दिया । उस दिन से यह प्रश्न लेखक के सोचने का विषय बन

गया I

मनुष्य निरंतर सभ्य हीने के लिए प्रयासरत रहा है। प्रारंभिक काल में मानव एवं पशु एकसमान थे। नाखून अस्त्र थे। लेकिन जैसे-जैसे मानवीय विकास की धारा अग्रसर होती गई मनुष्य पशु से भिन्न होता गया। उसके अस्त्र-शस्त्र, — आहार-विहार, सभ्यता-संस्कृति में निरंतर नवीनता आती गयी । वह पुरानी जीवन-शैली को परिवर्तित करता गया । जो नाखून अस्त्र थे उसे अब सौंदर्य का रूप देने लगा। । इसमें नयापन लाने, इसे सँवारने एवं पशु से भिन्न दिखने हेतु नाखूनों को मनुष्य काट देता है।

______________

धन्यवाद :)

Similar questions