Hindi, asked by jasbinderkaursainis, 9 months ago

लेखक ने अतिथि को जाने का संकेत किन-किन उपाधी
से दिया से दिया अपने राब्दी में उत्तर रीलिए​

Answers

Answered by shishir303
5

लेखक ने अतिथि को जाने का संकेत किन-किन उपायों से दिया अपने शब्दों में उत्तर लिखिये।

►लेखक ने अतिथि को जाने का संकेत देने के लिए कई तरह के उपाय आजमाये। लेखक ने सबसे पहले अतिथि के सामने ही कैलेंडर की तारीखें बदलनी शुरू कर दीं, जिससे अतिथि को एहसास हो कि दिन बीतते जा रहे हैं। उसके बाद जब अतिथि ने धोबी को कपड़े धुलने को देने के लिए कहा तो लेखक ने लॉन्ड्री में कपड़े देने का सुझाव दिया, ताकि कपड़े जल्दी धुल कर आ सकें और अतिथि को कपड़ों के बहाने ज्यादा समय रुकने का अवसर ना मिल सके। जब अतिथि पर कुछ असर नहीं हुआ तो अंत में लेखक ने अतिथि से मुस्कुरा कर बातें करना और यहाँ तक कि बातचीत करना ही छोड़ दिया, ताकि अतिथि लेखक के संकेतों को समझकर विदा लेने की सोचे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

लेखक ने उत्साह और लगन से अतिथि का स्वागत क्यों किया?  

https://brainly.in/question/10519047  

═══════════════════════════════════════════  

"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?

https://brainly.in/question/3436563

═══════════════════════════════════════════

4. लेखक ने यह क्यों कहा कि अतिथि तुम्हारे जाने का यह उचित समय अर्थात् हाईटाइम है ? स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/17845996

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Studentofcollage
1

Explanation:

Hope It helped !! Have a good day !!

Attachments:
Similar questions