लेखक ने अतिथि को जाने का संकेत किन-किन उपयो से दिया
Answers
‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ में लेखक ने अतिथि को जाने का संकेत अनेक तरह के इशारे करके दिया। उसने अतिथि को जाने के संकेत देने के लिए कई तरह के उपाय आजमाएं। लेखक अतिथि के सामने रोज कैलेंडर की तारीखें बदलता था और अतिथि के सामने दोहराता कि आज कितनी तारीख हो गई है, ताकि अतिथि को एहसास हो कि अब उसे जाना चाहिए> लेखक ने धोबी को कपड़े देने की जगह लॉन्ड्री में कपड़े देने का सुझाव दिया ताकि कपड़े जल्दी धुल कर आ जायें और अतिथि को कपड़े का बहाना बनाकर और ठहरने का मौका ना मिले। आखिर में जब अतिथि पर कोई असर नहीं हुआ तो लेखक ने अतिथि के साथ मुस्कुराना और बातचीत करना भी बंद कर दिया, ताकि अतिथि देखकर समझ जाए कि उसे अब यहां से चले जाना चाहिए।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक ने उत्साह और लगन से अतिथि का स्वागत क्यों किया?
https://brainly.in/question/10519047
═══════════════════════════════════════════
"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?
https://brainly.in/question/3436563
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○