Hindi, asked by milan14822, 9 months ago

लेखक ने भूख न होने पर भी भोजन क्यों किया?​

Answers

Answered by aditiad205smf
1

Answer:

Explanation:

मुझे खेद है, लेकिन कृपया अध्याय बताएं और मुझे ब्रेनलिस्ट भी चिह्नित करें ताकि आपको कृपया अंक वापस मिल जाएं

Answered by pranu2020
0

Answer:

भूख न लगना एकदम सामान्य, अस्थाई-सा लक्षण हो सकता है और कैंसर से लेकर किडनी फेल्योर तक की निशानी भीडॉक्टर साहब, मुझे भूख क्यों नहीं लगती?’ इस प्रश्न के दसों उत्तर हो सकते हैं. एक साहब तो यही पूछने लगे कि खाना खाने के बाद मुझे भूख लगती ही नहीं- क्या करूं? याद रहे कि यदि पेट पहले ही खुशी, विषाद, चिंता या खाने से भरा हो, तो भूख के लिए उसमें जगह नहीं बचेगी.

बहरहाल, भूख न लगने के कारण पेट में हो सकते हैं, शरीर में अन्यत्र शुरू हो रही कोई छोटी-बड़ी बीमारी हो सकती है, और कारण मन में भी हो सकते हैं. भूख के लिए सीधे ही टॉनिक-वॉनिक खरीदकर पीने से पहले तनिक इन कारणों को ठीक से जान लें. ऐसा न हो कि हम टॉनिक ही पीते रह जाएं और डॉक्टर बाद में हमें बताए कि आपकी तो दिल का पंप फेल (कार्डियक फेल्योर) होने से आंतों तथा लिवर पर सूजन आ जाने के कारण भूख खत्म थी, और आप टॉनिक पीकर बस बीमारी बढ़ाते रह गए! जी हां, भूख न लगना एकदम सामान्य, अस्थाई सा लक्षण हो सकता है और कैंसर से लेकर किडनी फेल्योर तक की निशानी भी.

Similar questions