लेखक ने भगजोगनी नाम ही क्यों रखा ?
Answers
Answered by
26
ये प्रश्न ‘शिवपूजन सहाय’ द्वारा लिखित कहानी ‘कहानी का प्लॉट’ से लिया गया है।
लेखक शिवपूजन सहाय की कहानी के मुख्य पात्रों में से एक थी ‘भगजोगिनी’।
लेखक ने उसका नाम ‘भगजोगिनी’ इसलिये रखा क्योंकि ये कहानी किसी सच्ची घटना पर आधारित थी जो कि लेखक के जीवन में उसके आसपास ही घटित हुई थी और लेखक इस घटना को कहानी की रूप देते समय उसके पात्रों विशेषकर महिला पात्र के नाम को उजागर नही करना चाहता था इसलिये लेखक कहानी को आगे बढ़ाने के लिये उसके महिला पात्र का एक काल्पनिक नाम ‘भगजोगनी’ रखा। कहानी चूंकि देहाती परिवेश से संबंधित थी इसलिये देहाती जैसा लगने वाला ‘भगजोगनी’ नाम रखा।
Answered by
4
भगजोगनी |
Explanation:
- दिया गया प्रश्न हिंदी की पाठ्यपुस्तक के अध्याय कहानी का प्लॉट जोकि शिवपूजन सहाय जी द्वारा रचित है से लिया गया है।
- भगजोगनी लेखक शिवपूजन सहाय की कहानी के विभिन्न पात्रों में से एक मुख्य पात्र थी।
- लेखक ने इसका नाम भोग जोगी ने इसे रखा क्योंकि यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है और जब लेखक इस घटना को कहानी का रूप दे रहे थे तो वे घटना के किसी भी पात्र का नाम उजागर नहीं करना चाहते थे।
- इसलिए लेखक ने उस महिला पात्र का नाम एक काल्पनिक नाम भाग जॉनी रखा और इसका एक कारण यह भी था कि यह नाम देहाती परिवेश मैं मेल खाता था जैसे कि यह कहानी एक देहाती परिवेश पर आधारित थी।
और अधिक जानें:
लेखक ने भगजोगनी नाम क्यों रखा?
brainly.in/question/11123586
Similar questions