Hindi, asked by manishsingh7140, 3 months ago

लेखक नेभगजोगनी नाम ही क्यों रखा?​

Answers

Answered by Anonymous
37

♡_Aɳʂɯҽɾ_♡

ये प्रश्न ‘शिवपूजन सहाय’ द्वारा लिखित कहानी ‘कहानी का प्लॉट’ से लिया गया है।

लेखक शिवपूजन सहाय की कहानी के मुख्य पात्रों में से एक थी ‘भगजोगिनी’।

लेखक ने उसका नाम ‘भगजोगिनी’ इसलिये रखा क्योंकि ये कहानी किसी सच्ची घटना पर आधारित थी जो कि लेखक के जीवन में उसके आसपास ही घटित हुई थी और लेखक इस घटना को कहानी की रूप देते समय उसके पात्रों विशेषकर महिला पात्र के नाम को उजागर नही करना चाहता था इसलिये लेखक कहानी को आगे बढ़ाने के लिये उसके महिला पात्र का एक काल्पनिक नाम ‘भगजोगनी’ रखा। कहानी चूंकि देहाती परिवेश से संबंधित थी इसलिये देहाती जैसा लगने वाला ‘भगजोगनी’ नाम रखा।

Answered by tejas9193
1

Explanation:

ये प्रश्न ‘शिवपूजन सहाय’ द्वारा लिखित कहानी ‘कहानी का प्लॉट’ से लिया गया है।

लेखक शिवपूजन सहाय की कहानी के मुख्य पात्रों में से एक थी ‘भगजोगिनी’।

लेखक ने उसका नाम ‘भगजोगिनी’ इसलिये रखा क्योंकि ये कहानी किसी सच्ची घटना पर आधारित थी जो कि लेखक के जीवन में उसके आसपास ही घटित हुई थी और लेखक इस घटना को कहानी की रूप देते समय उसके पात्रों विशेषकर महिला पात्र के नाम को उजागर नही करना चाहता था इसलिये लेखक कहानी को आगे बढ़ाने के लिये उसके महिला पात्र का एक काल्पनिक नाम ‘भगजोगनी’ रखा। कहानी चूंकि देहाती परिवेश से संबंधित थी इसलिये देहाती जैसा लगने वाला ‘भगजोगनी’ नाम रखा।

Similar questions