Computer Science, asked by sydawg5939, 1 year ago

लेखक ने भगजोगनी नाम क्यों रखा?

Answers

Answered by shishir303
18

ये प्रश्न ‘शिवपूजन सहाय’ द्वारा लिखित कहानी ‘कहानी का प्लॉट’ से लिया गया है।

लेखक शिवपूजन सहाय की कहानी के मुख्य पात्रों में से एक थी ‘भगजोगनी’

लेखक ने उसका नाम ‘भगजोगनी’ इसलिये रखा क्योंकि ये कहानी किसी सच्ची घटना पर आधारित थी, जो कि लेखक के जीवन में उसके आसपास ही घटित हुई थी और लेखक इस घटना को कहानी की रूप देते समय उसके पात्रों विशेषकर महिला पात्र के नाम को उजागर नही करना चाहता था। अतः लेखक कहानी को आगे बढ़ाने के लिये उसके महिला पात्र का एक काल्पनिक नाम ‘भगजोगनी’ रखा। कहानी चूंकि देहाती परिवेश से संबंधित थी इसलिये लेखन ग्रामीण जैसा लगने वाला ‘भगजोगनी’ नाम रखा।

Similar questions