Hindi, asked by krishnagamerz652, 10 months ago

लेखक ने बस को किसकी योग्य बताया है​

Answers

Answered by rudranarayandubey123
0

Answer:

Explanation:

यह बस पूजा के योग्य थी।

HOPE IT HELPS SOMEONE HERE !!!!!!

Answered by ashutoshkrmgssl
0

Answer:

लेखक को बस पूजा क योग्य लग रही थी।

Explanation:

  • समझदार लोगों ने लेखक एवं उसके मित्रों को शाम वाली बस में सफर न करने की सलाह इसलिए दी थी कि यह बस बहुत पुरानी है इसकी दशा बहुत खराब है। यह बस रास्ते में कहीं भी रुक सकती है।
  • जब बस के ड्राइवर ने बस को स्टार्ट किया तो पूरी बस ही इंजन के समान बहुत बुरी तरह से हिलने-डुलने लगी। ऐसे में लेखक और उसके मित्रों को लगा कि हम बस में नहीं, अपितु बस के इंजन में बैठे हैं। कहने का भाव है कि सारी बस ही इंजन की भाँति हिल रही थी तथा पूरी बस में इंजन का अत्यधिक शोर सुनाई पड़ रहा था।
  • जब लेखक बस में आकर बैठा तो बस की खस्ता हालत को देखकर विश्वास नहीं हुआ कि वह सफर तय कर सकेगी। अपनी शंका को दूर करने के लिए लेखक ने बस की कंपनी के हिस्सेदार से पूछा कि यह बस चलती भी है। इस पर उन्होंने उत्तर दिया कि यह बस अपने आप चलती है। ये शब्द सुनकर लेखक हैरान हो गया था।
  • इसलिए लेखक को बस पूजा क योग्य लग रही थी।

#SPJ3

Similar questions