Hindi, asked by yoyosbsingh1, 2 months ago

लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति क्यों कहा है ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति क्यों कहा है..?

✎... लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति इसलिए कहा है, क्योंकि फाल्गुन मास में बहने वाली हवा विशेष हवा होती है। इस हवा के प्रभाव में आकर क्या बच्चे, क्या बूढ़े सब मदमस्त हो जाते हैं। सब जिंदगी के रंग में ढल जाते हैं। उस समय उन्हें बेकारी, बेरोजगारी, दुख आदि जैसी बातों की परवाह नहीं होती। सब अपनी जिंदगी की विषमताओं को भूल कर उल्लास के वातावरण में मगन हो जाते हैं। फाल्गुन मास के प्रभाव से वृद्ध लोग भी युवाओं की भांति व्यवहार करने लगते हैं, लोगों के इस व्यवहार परिवर्तन के कारण ही लेखक ने फाल्गुन मास में फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति कहा है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions