लेखक ने किसको 'घुमक्कड़ राज' बताया है और क्यों?
Answers
लेखक ने बड़े-बड़े धर्म नायकों को घुमक्कड़ राज कहा है।
लेखक राहुल सांकृत्यायन ने अपने लेख ‘अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा’ में बताया है कि बड़े दुनिया में जितने भी बड़े-बड़े धर्म नायक रहे हैं, वह सर्वश्रेष्ठ घुमक्कड़ राज थे। विशेषकर भारत के धर्मनायक सर्वश्रेष्ठ बुद्ध घुमक्कड़ राज थे। गुरुनानक को छोड़कर अधिकतर धर्मनायक भारत से बाहर नहीं गए, लेकिन वह भारत में ही विचरण करते रहते थे। वे वर्षा के 3 मासों को छोड़कर किसी एक जगह पर लगातार रहना पाप समझते थे। लेखक ने गुरु नानक, महावीर, बुद्ध जैसे महान विभूतियों को महान घुमक्कड़ राज कहा है। उन्होंने भारत के साधु-संतो, ऋषि-मुनियों को भी इसी श्रेणी में रखा है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे ?
https://brainly.in/question/9159486
═══════════════════════════════════════════
यात्रा-साहित्य के लेखकों में से किन्हीं दो के नाम लिखिए ।
https://brainly.in/question/15925728
═══════════════════════════════════════════
किन्नर देश में’ के लेखक का नाम?
https://brainly.in/question/13897995
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○