लेखक ने खेत की मेड पर खड़े किसी किसान से पूछा आपका नाम बाजा तो नहीं
Answers
⦿ लेखक ने खेत की मेड पर खड़े किस किसान से पूछा, आपका नाम बाजरा तो नहीं?
► लेखक ने खेत की मेड पर खड़े होकर रामचरण नामक किसान से यह पूछा, ‘आपका नाम बाजरा तो नहीं’
‘श्रीलाल शुक्ल’ द्वारा लिखित “पहली चूक” नामक व्यंगात्मक निबंध में लेखक ने यह कथन निबंध के ही एक पात्र रामचरण नामक किसान से पूछा था। यह निबंध लेखक ने अपने जीवन के अनुभव के आधार पर लिखा है। लेखक जब बी. ए. करने के बाद नौकरी न मिलने पर अपने गाँव जाकर खेती करने का निर्णय लेता है, तो गाँव में लेखक के चाचा लेखक को समझाते हैं कि किसी भी काम को करने से पहले उसका पर्याप्त अनुभव होना आवश्यक हैष केवल अंग्रेजी पढ़ लेने से खेती की जानकारी नहीं हो सकती। खेती करने के लिए व्यवहारिक ज्ञान और अथक परिश्रम की जरूरत होती है। लेखक के चाचा लेखक को ग्रामीण जीवन और खेती की बारीकियां समझाते हैं। लेखक अपने चाचा की बताई गयी एक जगह पर पहुँचता है, तो वहाँ पर एक जगह बैठे किसान को देखकर लेखक उससे पूछता है कि आपका नाम बाजरा तो नही? तो वह किसान बोलता है कि मेरा नाम रामचरन है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘पहली चूक’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
फारसी पढ़कर तेल नहीं बेचा जा सकता।" यह कथन किसका है?
1 रामचरन का
2 लेखक का
3 लेखक के मामा का
4 लेखक के चाचा का
https://brainly.in/question/25956407
═══════════════════════════════════════════
'पहली चूक' किस विधा में लिखी गई रचना है?
1 कहानी
2 एकांकी
3नाटक
4 व्यंग
https://brainly.in/question/26001700
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○