-लेखक ने नदियों को बेटियों की संख्या क्यों दी है
Answers
Explanation:
पटना [काजल]। बेटियों को भी जन्म लेने दो, उन्हें भी जन्म लेने का पूरा हक है। क्यों आज भी भारत की बेटियां कह रहीं कि अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो। आज के इस बदलते परिवेश में जहां बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं, वहीं इसी देश में आज भी बेटी के जन्म लेने पर मौत सा मातम मनाया जाता है। आज भी चोरी-छिपे कोख में ही उन्हें मार दिया जाता है।
बेटी बचाओ के तमाम वादे आज भी बेमानी लगते हैं जहां बेटियों के जन्म देने पर मां को सजा दी जाती है, प्रताड़ित किया जाता है और ताजे मामलों की बात करें तो बिहार में बीते दिन की घटना को याद कर समाज का वीभत्स चेहरा नजर आता है जहां तो बेटियों को जन्म देने के कारण एक मां को बेटियों के साथ चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया गया।
mark as brilliant
..................
Answer:
नदियों को माँ मानने की परंपरा भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुरानी है। नदियों को माँ का स्वरुप तो माना ही गया है लेकिन लेखक नागार्जुन ने उन्हें बेटियों, प्रेयसी व बहन के रूपों में भी देखते है।
Explanation: