Hindi, asked by rajv25964, 5 months ago

लेखक ने नवाब शाह की उपेक्षा पूर्ण व्यवहार का जवाब कैसे दिया पाठ के आधार पर बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

लेखक ने नवाब साहब के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार का जवाब स्वयं भी उपेक्षापूर्ण व्यवहार करके दिया और जब नवाब साहब ने लेखक से बातचीत करने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई तो लेखक ने भी नवाब साहब से बातचीत करने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई।

व्याख्या :

‘लखनवी अंदाज’ पाठ में जब लेखक ट्रेन में चढ़ा और सीट पर आकर बैठ गया तो सीट पर पहले से बैठे नवाब साहब को अच्छा नहीं लगा। लेखक ने बातचीत करने का प्रयास किया तो नवाब साहब ने उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया। इससे लेखक को महसूस हो गया कि नवाब साहब उससे बातचीत करने में इच्छुक नहीं है। नवाब साहब के इस उपेक्षा पूर्ण व्यवहार को देखकर लेखक के स्वाभिमान को ठेस पहुंची। उसने भी नवाब साहब के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया और नवाब साहब की तरफ से मुँह फेर लिया। लेखक ने भी फिर नवाब साहब से बातचीत करने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई।

Similar questions