लेखक ने प्रेमचन्द को किन-किन उपाधियों से विभूषित किया है?
Answers
प्रश्न :- लेखक ने प्रेमचन्द को किन-किन उपाधियों से विभूषित किया है l
उतर :- 'प्रेमचन्द के फटे जूते' पाठ में लेखक 'हरिशंकर परसाई' ने प्रेमचन्द को महान कथाकार, उपन्यास सम्राट , युग प्रवर्तक आदि उपाधियों से विभूषित किया है l
व्याख्या :-
हरिशंकर परसाई ने प्रेमचन्द की निम्न विशेषताएं बताई है :-
- प्रेमचंद आजीवन संघर्ष करते रहे ।
- कभी समझौते नहीं किए ।
- प्रेमचंद का व्यक्तित्व अपराजेय था ।
- उन्होंने कष्ट सहकर भी कभी हार नहीं मानी ।
- उन्होंने निराश-हताश जीने की बजाय मुसकान बनाए रखी ।
- उनकी नज़रों में तीखा व्यंग्य और आत्मविश्वास था ।
यह भी देखें :-
10th हिंदी,Chapter-5
• संजाल पूर्ण किजिए -
अपने पिता के निधी काम करते समय
लेखक की भावना
^
https://brainly.in/question/34892620
लेखक ने प्रेमचंद को महान कथाकार, उपन्यास सम्राट, युग प्रवर्तक आदि उपाधियों से विभूषित किया है।
✎... ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ ने प्रेमचंद को इन उपाधियों से विभूषित करते हुए उनकी उस समय की वर्तमान दशा का मार्मिक और व्यंगात्मक तरीके से वर्णन किया है और उन लोगों पर कटाक्ष किया है, जिन्होंने प्रेमचंद के नाम पर धन-संपत्ति कमाई लेकिन खुद प्रेमचंद अपने जीवन के अंतिम समय में अभावग्रस्त रहे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है
https://brainly.in/question/24066365
प्रेमचन्द की विडंबना क्या थी?
https://brainly.in/question/38654146
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○