|लेखक ने सज्जन को क्या काम करने के लिए कहा और क्यों?
Answers
लेखक ने सज्जन को एक जरूरी पत्र वाला लिफाफा पोस्ट ऑफिस में लेटर बॉक्स में छोड़ आने के लिए कहा था।
‘बातूनी’ पाठ के लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ को एक आवश्यक पत्र भेजना था। पोस्ट ऑफिस बंद होने का समय नजदीक होने के कारण उन्होंने वह पत्र एक सज्जन को दे दिया कि वह यह पत्र पोस्ट ऑफिस से लिफाफा लेकर उसमें डाल कर लेटर बॉक्स में डाल दें। सज्जन ने सहर्ष उनका पत्र ले तो लिया और उनका कार्य कर भी दिया, लेकिन जब अगले दिन लेखक ने उनसे अपने पत्र के विषय में पूछा तो सज्जन ने इतना घुमा फिरा कर लंबा चौड़ा व्याख्यान दे डाला कि लेखक पछताने लगा कि उसने इन सज्जन को अपना काम करने के लिए पत्र क्यों दिया और फिर उसके विषय में क्यों पूछ लिया?
‘बातूनी’ व्यंग्य लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ द्वारा लिखी गयी एक लघु हास्य-व्यंग्य रचना है, जिसमें उन्होंने एक मजेदार प्रसंग का वर्णन किया है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सज्जन ने चिट्ठी लेटर बॉक्स में डालने का विवरण कितनी देर में दिया?
https://brainly.in/question/21197318
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
gta 5
cyberpank
Explanation:
gta6 is latest comming in 2023