लेखक ने सस्ता सौदा को किसे कहा हैं
सपनों के दिन पाठ के आधार पर लिखिए |
please dont give uneccessary answers ....
Answers
Answered by
1
Answer:
लेखक ने सस्ता सौदा’ उस समय के मास्टरों द्वारा की जाने वाली पिटाई को कहा है। इसका कारण यह है कि उस समय के अध्यापक गरमी की छुट्टियों के लिए दो सौ सवाल दिया करते थे। बच्चे इसके बारे में तब सोचते जब उनकी छुट्टियाँ पंद्रह-बीस बचती। वे सोचते थे कि एक दिन में दस सवाल करने पर भी बीस दिन में पूरा हो जाएगा। दस दिन छुट्टियाँ और बीतने पर वे बीस सवाल प्रतिदिन पूरा करने की बात सोचते पर काम न करते। अंत में मास्टरों की पिटाई को सस्ता सौदा समझकर उसे ही स्वीकार कर लेते थे l
IT IS THE CORRECT ANSWER AND PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST ANSWER
Similar questions