Hindi, asked by bhaskar996, 10 months ago

लेखक ने शेकर विहार में सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से रोका, परंतु दूसरी बार रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया?

Answers

Answered by nidhi8874
103

Answer:

पहली बार लेखक ने सुमति को अपने यजमानों के पास जाने से इसलिए रोका क्योंकि सुमति वहां अधिक देर कर देते थे । परंतु दूसरी बार लेखक को वहां पर मिले बुध्यवचन की पुस्तक (कंजूरे)

पढ़ने के लिए समय चाहिए था इसलिए उन्होंने सुमति को अपने यजमानों के पास जाने की अनुमति दे दी

hope this will help you

Answered by trishikachaubey
21

Answer:

लेखक जानता था कि शेकर विाहर में सुमति के यजमान रहते हैं। सुमति उनके पास जाकर बोध गया के गंडों के नाम पर किसी भी कपड़े का गंडा देकर दक्षिणा वसूला करते थे। इस काम में वे हफ़्ता लगा देते, इसलिए मना कर दिया।

परंतु दूसरी बार लेखक ने उसे रोकने का प्रयास इसलिए नहीं किया क्योंकि वे अकेले रहकर मंदिर में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों का अध्ययन करना चाहते थे।

Similar questions