Hindi, asked by Jitendra344, 9 months ago

लेखक ने शेखर बिहार में सुमति को उन्हें उनके यह जवानों के पास जाने से रोका परंतु दूसरी बार रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया ​

Answers

Answered by shishir303
8

O लेखक ने शेकर बिहार में सुमति को उन्हें उनके यजमानों के पास जाने से रोका, परंतु दूसरी बार रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया ​?

►लेखक ने शेकर बिहार में सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से पहली बार तो रोका था, लेकिन दूसरी बार रोकने का प्रयास इसलिए नहीं किया।

लेखक ने शेकर बिहार में सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से पहली बार रोका था तो उसका कारण यह था क्योंकि अगर वह सुमति को यजमानों के पास जाने से नहीं रोकते तो सुमति को वहां पर बहुत ज्यादा समय लग जाता और लेखक को एक सप्ताह से अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती।

दूसरी बार जब सुमति अपने यजमानों के पास जा रहा था, तो लेखक ने सुमति को नहीं रोका क्योंकि उस समय लेखक बौद्ध मंदिर में रखी हस्तलिखित पांडुलिपियों का अध्ययन शांति से करना चाहते थे। इसके लिए उन्हें समय चाहिए था ताकि शांति से अध्ययन कर सकें, इसलिए उन्होंने सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से नही रोका।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘ल्हासा को ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए  

https://brainly.in/question/10877617  

═══════════════════════════════════════════  

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।  

https://brainly.in/question/10392827  

═══════════════════════════════════════════

नम्से ने लेखक के साथ कैसा व्यवहार किया?

https://brainly.in/question/21272226

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by rupalisingh5454
21

Answer:

लेखक ने शेकर विहार में सुमति को यजमानों के पास जाने से रोका था क्योंकि अगर वह जाता तो उसे बहुत वक्त लग जाता और इससे लेखक को एक सप्ताह तक उसकी प्रतीक्षा करनी पड़ती। परंतु दूसरी बार लेखक ने उसे रोकने का प्रयास इसलिए नहीं किया क्योंकि वे अकेले रहकर मंदिर में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों का अध्ययन करना चाहते थे।

I hope it will help you....

Similar questions