Hindi, asked by shamadking27, 8 months ago

लेखक ने धूल को गांव की संपत्ति क्यों कहा है​

Answers

Answered by aruhisingh99
24

Answer:

धूल - रामविलास शर्मा ... गोधूलि गाँव की संपत्ति है क्योंकि गाँव के कच्चे रास्तों पर संध्या के समय जब ग्वाले अपनी गायों को चराकर लौटते हैं तो अपने तथा गायों के पैरों से उड़ने वाली धूल अस्त होते हुए सूर्य की सुनहली किरणों में रंगकर स्वर्णमयी हो जाती है।

Explanation:

plz mark me as brainlist and plz follow me

Answered by marishthangaraj
0

धूल:

  • धूल के लेखक रामविलास शर्मा ने प्रस्तुत की जा रही सामग्री को लिखा है।
  • धूल की सुंदरता और महानता, उपयोगिता और पहुंच का वर्णन करने के लिए, लेखक ने अन्य संगीतकारों के कार्यों से भजनों, देशी शब्दों की पंक्तियों, मुहावरों, कहावतों और उद्धरणों का उपयोग किया है
  • रामविलास शर्मा जी जब छोटे थे तो वास्तव में कुश्ती का आनंद लेते थे, यही कारण है कि वे इस पाठ का उपयोग पाठकों को अखाड़ों, ग्रामीण समुदायों और शहरी केंद्रों तक पहुँचाने के लिए करते हैं।
  • साथ ही सूक्ष्म धूलकणों के वर्णन से लेखक पाठकों के हृदय में देशभक्ति की भावना जगाने में सफल रहा है।

#SPJ2

Similar questions