Physics, asked by adarshak7774, 1 year ago

लेखक ने वीरों के कितने प्रकार बताए हैं?

Answers

Answered by shishir303
7

ये प्रश्न ‘सरदार पूर्ण सिंह’ द्वारा रचित निंबध ‘सच्चा वीर’ पाठ से संबंधित है।

लेखक ने वीरों के प्रकार के रूप में वीरों के गुण बतायें हैं। लेखक के अनुसार वीर बनने के लिये धैर्यवान होना चाहिये, उससे धीर-गंभीर होना चाहिये, उसके विचार सदैव उच्च और पवित्र हों, उसका मनोबल सदैव ऊँचा हो, विकट परिस्थिति में भी ही घबराता हो। नारी के प्रति सम्मान हो, हृदय में सबके प्रति दया और प्रेम का भाव हो।

सच्चे वीर सदैव दूसरों के मन को मोह लेने वाले होते हैं। उनके मन सदैव दूसरों के मन हो जाते हैं, उनका दिल सबके दूसरों को समर्पित हो जाता है। वो उस पूरे जगत के होत जाते हैं। वीर किसी कारखाने से नही पैदा होते न होने बनाया जा सकता है, वो तो जन्मजात वीर होते हैं।

Answered by sandeepraikwar829
1

Answer:

Explanation:

Lekhak ne viro ke kitne prakar batay

Similar questions