लेखक और अतिथि के बीच संवाद लिखें (अतिथि, आप कब जाएंगे)
Answers
मित्र इस पाठ को आप पढ़कर इसे आम-बोलचाल की भाषा में लिखिए। हम आपको आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं पूरा कीजिए-
लेखक- इन्हें आए हुए बहुत दिन हो गए हैं। परन्तु यह जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पत्नी- आपने इनसे पूछा।
लेखक- नहीं। परन्तु कलेंडर में देख रहा हूँ। तीन दिन बीत चुके हैं। ऐसा लगता है कि यह कलेंडर मुझे मुँह चिढ़ा रहा है।
पत्नी- ऐसा कब तक चलेगा। अब तो पैसे भी खत्म हो रहे हैं।
लेखक- मैं क्या कहूँ? इन्हें बातों-बातों में अपनी हालत के बारे में बता रहा हूँ परन्तु यह मान ही नहीं रहे हैं
mark me as brainlist
लेखक के घर में एक अतिथि आए हैं जो कि बहुत दिनों से उनके घर में हैं और वह कुछ ज्यादा ही लेखक के पैसों व चीजों को खर्च कर रहा है व उनकी पत्नी कहती है कि ऐसा कब तक चलेगा ये अतिथि हमारे घर कब तक रहेगा तो इसी विषय में लेखक अतिथि से बात करते हैं की आप कब जाएंगे लेखक अतिथि से जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
HOPE THIS ANSWER WILL HELP U PLEASE MARK ME AS BRAINLEIST PLEASE