Hindi, asked by bh00mika, 8 months ago

लेखक और नवाब मे से किसका
व्यवहार अधिक भला और सामाजिक है?​

Answers

Answered by bibhan777
7

Answer:

लेखक

Explanation:

लेखक और नवाब के बीच में लेखक का व्यवहार अत्यंत सामाजिक है। नवाब साहब की नवाबी तो हट गई थी परंतु उनके व्यवहार नवाबी थे। उनके नवाबी चरित्र को प्रकट करने के लिए खीरे को उन्होंने खिड़की से बाहर फेंक दिया, ऐसा व्यवहार आज के दौर में करना अत्यंत ही असामाजिक है। उन्होंने अपनी नवाबी तहजीब के घमंड के चलते उन्होंने लेखक से बात करने के बारे में सोचे तक नहीं। इससे पता चलता है कि उनकी नवाबी हटने के बावजूद भी उनकी नवाबी घमंड नहीं हटी, इस घमंड के चलते उनका व्यवहार अत्यंत ही आसामाजिक है।

Similar questions