लेखक प्रेमचंद की किस बात से हैरान था?
Answers
¿ लेखक प्रेमचंद की किस बात से हैरान था ?
➲ लेखक प्रेमचंद की इस बात से हैरान था कि वह इतने बड़े महान साहित्यकार होते हुए भी सादगी से भरे हुए थे और फोटो खिंचवाते समय उन्होंने यह भी ध्यान नहीं दिया कि उनके जूते फटे हुए थे। प्रेमचंद दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहते थे। लेखक प्रेमचंद के फटे जूते देखकर इस बात से भी हैरत में पड़ जाता है कि इतने बड़े साहित्यकार होने के बावजूद भी उनकी यह दशा थी, यानी समाज के बड़े-बड़े महान साहित्यकार समाज को इतना कुछ देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें ऐसी दयनीय दशा ही प्राप्त होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लेखक के अनुसार प्रेमचंद्र किस पर हंस रहे थे ?
https://brainly.in/question/23864442
प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है।
https://brainly.in/question/24066365
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○