लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय किस प्रकार देते थे?
Answers
Answered by
172
लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय निम्नलिखित प्रकार से देते थे : -
1अपने पड़ोसी का हाल - चाल पूछकर ।
2अपने पड़ोसी का केबल का तार काटकर ।
3 अपने पड़ोसी की झाड़ी में कूड़ा फेंककर ।
Answered by
68
लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय अपनी दरियादिली से देते हैं।
Explanation:
लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय अपनी दरियादिली से देते हैं । वे अपने पुराने जूतों, प्लास्टिक के थैलों, टूटी शीशी और गले सड़े कूड़े को अपने पड़ोसी के घर के सामने फेकने में जरा भी संकोच नहीं करते। वे अपने पड़ोसी का केबल का तार काट देते हैं।इसके अलावा, पड़ोसी के शोर मचाने पर उससे हमदर्दी जताते हुए कूड़ा फेकने वाले को कोसते भी हैं।
और अधिक जानें:
लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय किस प्रकार देते थे?
https://brainly.in/question/3894316
Similar questions