Hindi, asked by durveshs221, 4 months ago

लेखक राहुल सांकृायन लंगकोर के माग में अपने साथियों
से किस -प्रकार बिछड़ गए थे और कब साथ हुए?​

Answers

Answered by NishuKumari83
5

Answer:

लेखक लंग्कोर के मार्ग में अपने साथियों से दो कारणों से पिछड़ गए थे –

१. उनका घोड़ा बहुत सुस्त था। इस वजह से लेखक अपने साथियों से बिछड़ गया और अकेले में रास्ता भूल गया।

२. वे रास्ता भटककर एक-डेढ़ मील ग़लत रास्ते पर चले गए थे। उन्हें वहाँ से वापस आना पड़ा।

उन्हें गांव के लोगों से पूछने पर पता चला कि रास्ता तो दाहिने तरफ हैं।

Similar questions