लेखक सांकृत्यायन जी अपने मित्र के साथ
Answers
Answer:
लेखक सांकृत्यायन जी अपने मित्र के साथ किस वेश में तिब्बत गए थे? 1)भिखारी वेश में 2)व्यापारी वेश में 3(यात्री वेश में 4)इनमें से कोई नहीं
Explanation:
MARK AS BRAINLIST!!!!!!!!!!!!!!!!
Answer:
राहुल सांकृत्यायन (९ अप्रैल १ 18 ९ ३ - १४ अप्रैल १ ९ ६३) जिन्हें महापंडित की उपाधि दी जाती है हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकार थे। वे एक प्रतिष्ठित बहुभाषाविद् थे और बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में उन्होंने यात्रा वृतांत/यात्रा साहित्य तथा विश्व-दर्शन के क्षेत्र में साहित्यिक योगदान किए। वह हिंदी यात्रासहित्य के पितामह कहे जाते हैं। बौद्ध धर्म पर उनका शोध हिन्दी साहित्य में युगान्तरकारी माना जाता है, जिसके लिए उन्होंने तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक भ्रमण किया था। इसके अलावा उन्होंने मध्य-एशिया तथा कॉकेशस भ्रमण पर भी यात्रा वृतांत लिखे जो साहित्यिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।