Hindi, asked by nagam8922, 1 month ago

२. लेखक श्रीराम शर्मा कुएँ में किस प्रकार उतरा ?​

Answers

Answered by dheepikarameshkumar
1

Answer:

मनुष्य अपने अनुमान के आधार पर कुछ योजनाएँ बनाता है। लेकिन उसका अनुमान गलत होने की दशा में वह कुछ नहीं कर पाता। ऐसा ही लेखक के साथ हुआ। वह तो साँप को मारने के खयाल से कुएँ में उतरा था।वास्तव में लेखक जब अपने बड़े भाई द्वारा दी गई चिट्ठियों को मक्खनपुर के डाकखाने में डालने के लिए अपने छोटे भाई के साथ जा रहा था, तब रास्ते में कुएँ वाले साँप को ढेले मारकर उसकी हुँफकार सुनने का विचार पुनः उसके मन में आया।लेखक की चिट्‌ठियाँ कुएँ में क्यों गिर गई? लेखक के कुरते में जेबें नहीं थीं। इसलिए उसने वे चिट्‌ठियाँ अपनी टोपी के नीचे रख ली थीं। जब वह आदत के अनुसार टोपी उतारकर कुएँ में ढेला फेंकने लगा तो वे चिट्‌ठियाँ उड़कर कुएँ में जा गिरीं।

Explanation:

pls make me as brainlist

Similar questions