Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

लेखक द्वारा पहली पुस्तक खरीदने की घटना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
34

उत्तर : लेखक को किताबें पढ़ने और जमा करने का बहुत शौक था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मैं किताबें खरीद नहीं पाता था। एक बार वह शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ‘देवदास’ उपन्यास पर आधारित फिल्म का गीत गुनगुना रहा था । लेखक की मां ने उसे फिल्म देखने की अनुमति दे दी। लेखक सिनेमाघर में फिल्म देखने चला गया। पहला शो छूटने में समय बाकी था इसलिए वह आस-पास टहलने लगा। वही उसके एक परिचित की पुस्तकों की दुकान थी । उसने उसके काउंटर पर शरतचंद्र चटोपाध्याय द्वारा लिखित ‘देवदास’ उपन्यास पडा़ देखा। लेखक के पास ₹2 थे। दुकानदार उसे इस पुस्तक को १० आने में देने के लिए तैयार हो गया। फिल्म देखने में डेढ़ रुपया लगता था। तब लेखक ने १० आने में देवदास उपन्यास खरीदने का निर्णय लिया। यह उसके द्वारा अपने पैसों से खरीदी गई पहली पुस्तक थी।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by gaurikashekar
19

लेखक पुरानी पुस्तकें खरीदकर पढ़ता और उन्हें बेचकर अगली कक्षा की पुरानी पुस्तकें खरीदता। ऐसे ही एक बार उसके पास दो रुपए बच गए। माँ की आज्ञा से वह देवदास फ़िल्म देखने गया। शो छूटने में देर होने के कारण वह पुस्तकों की दुकान पर चला गया। वहाँ देवदास पुस्तक देखी। उसने डेढ़ रुपए में फ़िल्म देखने के बजाए दस आने में पुस्तक खरीदकर बचे पैसे माँ को दे दिए। इस प्रकार लेखक ने पुस्तकालय हेतु पहली पुस्तक खरीदी।

Similar questions