Hindi, asked by santoshkorada92, 7 months ago

लेखक द्वारा संतरी को हिदायत - *

2 points

दरवाजा खूला न छोड़ना

जोर से गेट खोलना

धीरे से गेट खोलना

सैलूट मारना

Answers

Answered by seemamorehtk
11

Answer:

सैलुट मारना

please brainless

Answered by franktheruler
1

लेखक द्वारा संतरी को हिदायत - धीरे से गेट खोलना

  • लेखक उस वक्त का वृतांत सुना रहे है जब उनके पिता प्रधान मंत्री थे।
  • उन्हें बड़ी गाड़ी थी इंपाला शेवरलेट ।
  • उनका मन करता था बड़ी गाड़ी में सैर करने के लिए। एक दिन उन्हें कहीं खाने पर जाना था तो हिम्मत कर के पिताजी के निजी सचिव से कहा कि ड्राइवर से कहिए इंपाला रेजिडेंट की तरफ ले आए।
  • उनकी आज्ञा मानी गई। उन्हें आने में देर हो गई तो लगा कि बाबूजी आ गए होंगे इसलिए उन्होंने गाड़ी गेट से थोड़ी दूर रोकी जिससे आवाज़ न हो व संतरी को हिदायत दी कि सैल्यूट वेल्यूट नहीं, गेट धीरे से खोलना, दरवाजा आवाज़ करे तो बंद मत करना

दरवाजा धीरे से खोलना।

यदि

Similar questions