Hindi, asked by ashugaurav662, 5 months ago

लेखक विश्वनाथ के अपनी मां के पेट का रंग कैसा लगता था​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लेखक विश्वनाथ को अपनी माँ के पेट का रंग कैसा लगता था​ ?

✎... लेखक विश्वनाथ को अपनी माँ के पेट का रंग हल्दी मिलाकर बनाई गई पूड़ी के रंग जैसा लगता था।

‘बिस्कोहर की माटी’ संस्मरण में लेखक विश्ववनाथ त्रिपाठी ने बिस्कोहर गाँव में बिताये गए अपने अपने बचपन के संस्मरणों का वर्णन किया है। उन्होंने इस संस्मरण में अपने माता-पिता के साथ की बचपन में की गई स्वयं की बाल-सुलभ हरकतों का वर्णन किया है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions