Hindi, asked by akshugoel40, 19 days ago

लेखन-अभिव्यक्ति कल्पना कीजिए कि किसी प्रसिद्ध गीतकार, खिलाड़ी अथवा फ़िल्म अभिनेता से आपकी मुलाकात हो जाती है। इस काल्पनिक मुलाकात के दौरान हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए। के​

Answers

Answered by IIGoLDGrAcEII
0

Answer:

1. संचार:

सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफ़लता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचना संचार है। इस प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।

Answered by 44Misty02
0

Answer:

1. संचार:

सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफ़लता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचना संचार है। इस प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।

2.जनसंचार:

प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यान्त्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।

3. जनसंचार के माध्यम: अखबार, रेडियो, टीवी, इंटरनेट, सिनेमा आदि.

Similar questions