Hindi, asked by suhangowda49, 6 days ago

लेखन- अपनी माँ को पत्र लिखते हुए उन्हें बताइए कि आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं?​

Answers

Answered by silentkiller151019
0

सप्रेम नमस्ते ,

मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है, मुझे आपकी याद आपकी बहुत याद आती है आपसे बात करने का बहुत मन होता परंतु पढ़ाई के चलते आपसे बात नहीं हो पाती आज बहुत समय बाद आपको पत्र लिखने का मौका मिला है में आपको बताना चाहती हूं कि मैं जीवन में एक ईमानदार आईएएस अफसर बनाना चाहती हू ।

आपकी आज्ञाकारी बेटी / बेटा

नाम _______

दिनांक ________

Answered by Darkangel18
0

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली,

दिनांक- 1 मई, 2021

पूज्यनीय माँ,

सादर प्रणाम।

आप कैसी हैं? आशा है कि आप सब वहां कुशल हैं।

आज मुझे आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर मिल गया है।

मैं भविष्य में एक डॉक्टर बनना चाहता हूं जिससे मैं परोपकार कर पाऊं। मैं चाहता हूं कि मैं दूसरों के मुश्किल समय में उनका साथ दे पाऊं और इसी को अपना लक्ष्य मानकर मैंने डॉक्टर बनने का फैसला किया है और इस लक्ष्य को पाने के लिए जितनी भी कठिनाई आए मुझे वह स्विकार हैं। आशा करता हूं कि आपको मेरा लिया गया फैसला मंजूर होगा।

पिताजी को इस बारे में जरूर बताइएगा। अपना और उनका ख्याल रखिए गा।

आपका बेटा,

भास्कर

Similar questions