लेखन कार्य- कोविड-19 विषय पर पिता और पुत्र के बीच संवाद लिखें। निर्देश- A4 साइज शीट पर लिखना है और इससे संबन्धित चित्र भी बनाएँ। I WANT FULL ANSWER PLEASE TELL ,PLEASE ,PLEASE
Answers
Answer:
पिता: बेटा श्याम तुम बिना मास्क लगाए कहां जा रहे हो?
पुत्र: पिताजी में बाहर पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए जा रहा हूँ।
पिता: लेकिन क्या तुम नहीं जानते कितनी बड़ी बीमारी अपने देश में फैल रही है?
पुत्र: कौन सी बीमारी पिताजी?
पिता: शायद इस बीमारी का नाम कोरोनावायरस है। इसका वैज्ञानिक नाम कोविड-19 बताया जा रहा है।
पुत्र: अच्छा यदि यह बीमारी फैल भी रही है तो पिताजी मैं तो केवल अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा हूँ।
पिता: बिल्कुल सही लेकिन बेटा इस बीमारी से बचने का एकमात्र जरिया सामाजिक दूरी और मुंह पर मास्क लगाना है।
पुत्र: पिताजी सामाजिक दूरी कैसी?
पिता: बेटा हमें कोशिश करनी चाहिए कि जब तक यह बीमारी समाप्त ना हो जाए हम किसी भी दूसरे व्यक्ति के सीधे संपर्क में ना आए और जितना हो सके अपने घर में रहे।
पुत्र: अच्छा पिताजी ठीक है मैं अपने दोस्तों को भी मना कर देता हूँ कि वह सब भी आपस में ना मिले जुले और अपने घर पर सुरक्षित रहें।
पिता: यह हुई ना बात शाबाश बेटा।