Hindi, asked by mominmohsina3502, 1 year ago

लेखन कला के लिए संवाद कहानी आत्मकथा लिखें

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

लेखन कला बहुत ही अद्भुत कला है ।

बढ़िया से अक्षर बनाकर लिखना , लेखन कला को सुशोभित करता है।

इनमें लिखाई की बनावट इतने अच्छे प्रकार की होती है और इतने अच्छे तरीके से लिखा जाता है कि देखने वाले देखते रह जाते हैं। यह की हस्त लेख है ।

जब इस संसार में टेलीफोन और मोबाइल जैसे उपकरण नहीं थे । तब लोग लेखन कला के जरिए ही अपनी भावनाओं को एक दूसरी जगह पहुंचा पाते थे।

चिट्टियां लिख कर और पत्र लिखकर पत्र लिखने में लेखन कला ही हमें काम आती है, और हम पर पत्र लिखकर दूसरी जगह भेजा करते थे। और वह पढ़ कर हमारी भावनाओं को समझ सकते थे।

हस्त लेख हम अपनी आत्मकथा लिखने में भी प्रयोग करते हैं । हस्त लेख हम विद्यालय में लिखने में प्रयोग करते हैं। पहले हस्त लेख से ही सारा काम होता था ।

लेकिन अब उपकरण का जमाना है। इसलिए अब तो मोबाइल में ही लोग बोलते हैं ,और यहां मोबाइल में लिखा जाता है। लोग कंप्यूटर से ही सारे काम करते हैं ।

जहां हस्त लेख की कोई जरूरत नहीं होती और लेख कला यहां पर फीकी पड़ जाती है।

अब लेख कला को लोग धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं ,और कंप्यूटर की दुनिया में अपना कदम आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं । जिससे हस्त लेख में बहुत सारी कमी आई है।

Explanation:

Similar questions