History, asked by rajarambishnoi353, 1 month ago

लेखन कला किसे कहते हैं​

Answers

Answered by bindadarsh56
0

Explanation:

___इसका तात्पर्य यह है कि लेखन आमतौर पर एक स्वतःस्फुर्त प्रक्रिया है। साथ ही यह प्रक्रिया मनोवैज्ञानिक एवं सौन्दर्यपरक भी है। आवश्यक है। वह दूसरों के साथ संचार केवल सूचना के आदान-प्रदान हेतू ही नहीं करता अपितु उनके साथ अपने प्रसन्नता और दुख आदि विभिन्न अनुभवों व अन्य भावों को भी बांटता है।

Answered by AwesomeBoy
0

Answer:

लेखन कला किसे कहते है --

लेखन-कला (Penmanship) की परिभाषा प्रत्येक व्यक्ति दूसरों पर अपने मन के भावों को प्रकट करने के लिए वाक्य बोलता है।

जो व्यक्ति बोलने की कला भली-भाँति जानता है, उसके वाक्यों का दूसरों पर अधिक प्रभाव पड़ता है।

बोलने का उत्कृष्ट रूप भाषण या व्याख्यान होता है।

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions