• लेखन सुस्पष्ट एवं पठनीय होना चाहिए ।
प्रश्न सं. 1: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रायपुर निदेशक महोदय को
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर टिप्पण प्रस्तुत
करें।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल 33 प्रतिशत कार्मिकों को कार्यालय में जाने
संबंधित आदेश जारी करने तथा बाकी कार्मिकों की वर्क फर्म होम की अनुमति प्रदान करने के
संबंध में अनुमोदन प्राप्त करने हेतु । (विभाग मानव संसाधन )
अथवा
कार्यालय के एक कार्मिक श्री संजय सिंह, कनिष्ठ सहायक (मानव संसाधन) का त्याग पत्र
प्राप्त हुआ है, इस श्रेणी के तीन पद पहले में दिक्त पड़े हैं, उनके निकट भविष्य में भरे जाने की
सभावना नहीं है। यह सुझाव देते हुए कि त्यागपत्र फिलहाल स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
एक टिपण्णी लिखें। (विभाग मानव संसाधन ]
प्रश्न सं-2: निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर पत्र का प्रारूप प्रस्तुत करें।
0 हमारे एक कार्मिक नै सूचित किया है कि उनके निवास स्थान में उनके पड़ोसी कोरोना
पाजिटिव पाए गए है, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने उनके कालोनी को सील कर दिया है अतः
उनको भी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरन्टीन कर दिया गया है, उन्हे 14 दिनों के अवकाश की
स्वीकृति सूचना पत्र प्रषित करे ।
अथवा
)
हिन्दी पुस्तकालय से जारी किए गए पुस्तकों को कुछ स्टाफ सदस्यों द्वारा समय अवधि
समाप्त होने के बाद भी नहीं लौटाए गए है, उन्हें पत्र द्वारा सूचित करते हुए शीघ्र ही पुस्तको को
लौटने के सम्बन्ध में पत्र लिखें।
Answers
Answered by
3
can u pls tell it in English
Similar questions